फिर बढ़ने लगा कोरोना: 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौतें, कोरोना के 12,516 केस, इन राज्यों में बढ़े मरीज...
नईदिल्ली 11 नवम्बर 2021. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस मिले हैं, वहीं इस दौरान 501 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले दिन हुई 340 मौतों के मुकाबले करीब 50 फीसदी ज्यादा है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 38 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 4 लाख 62 हजार से ज्यादा है।
दरअसल, पिछले एक दिन में कोरोना से देश में 501 मरीजों की महामारी की वजह से जान चली गई. ऐसे में भले ही कोरोना केस कम हो रहे हों, लेकिन लोगों को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है. मृतकों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. साथ ही गुजरात में भी केस बढ़ने लगे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई. इसके अलावा, एक्टिव केस कम होकर 1,37,416 पर आ गई है, जोकि 267 दिनों में सबसे कम हैं.सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की जान चली गई. मृतकों की कुल संख्या अब तक 4,62,690 हो चुकी है. यह लगातार 35वां दिन है, जब कोरोना के रोजाना मामले 20 हजार से कम आ रहे हैं. मालूम हो कि मार्च, अप्रैल और मई महीने में कोरोना की दूसरी लहर में काफी तबाही मची थी, जिसमें रोजाना चार लाख से अधिक तक मामले सामने आए थे. लोगों को अस्पतालों में बेड्स और इलाज की भी समस्या से जूझना पड़ा था.
वहीं, गुजरात में कोरोना का मामले एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिवाली में लोगों की लापरवाही और बाजारों भीड़ का असर दिखने लगा है. एक दिन में गुजरात में 42 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के जरिए कोविड टेस्टिंग शुरू की गई है. पूरे गुजरात में जहां मामले सिर्फ दिन के 10 से भी कम हो गये थे. वहीं, अब ये मामले 42 पर पहुंच गए हैं.
कोरोना मामले राज्यों में भी कम हो रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 997 नए मामले सामने आए, जबकि 28 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, 1016 लोग रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 66,21,420 हो गए हैं, जबकि अब तक 1,40,475 लोगों की राज्य में महामारी के चलते जान जा चुकी है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में रोजाना कोविड-19 मामलों की संख्या 26 रही, जिससे कुल मामले बढ़कर 10,06,271 हो गए. हालांकि, महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में किसी की जान नहीं गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते दिन किसी की जान नहीं गई और सिर्फ 40 नए केस सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 53 लाख 81 हजार 889 डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 110 करोड़ 79 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं। भारत में कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा भी लगातार 10 लाख के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच देश में 11 लाख 65 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए।