Corona in Chhattisgarh: 30 दिन में कोरोना से तीसरी मौत: 12 जिलों में 40 सक्रिय मरीज, अब तक 11 लाख हो चुके संक्रमित
Corona in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ फिर एक बार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 3 महीने से रोज नए मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
Corona in Chhattisgarh: रायपुर। कोरोना संक्रमित एक मरीज की आज मौत हो गई। यह मरीज बालोद जिला में भर्ती था। नए वर्ष में 30 दिन के भीतर कोरोना से राज्य में यह तीसरी मौत है। इससे पहले 8 जनवरी को रायपुर में एक साथ 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। आज कोरोना के 8 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मामला 19 मार्च 2020 को सामने आया था। तब से अब तक 11 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 14 हजार 194 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा रायपुर में 3282 मौत कोरोना की वजह से हुई है।
सितंबर से फिर बढ़ रहे हैं मरीज
प्रदेश में जून 2023 तक लगातार मरीज मिल रहे थे। प्रदेश में 21 जुलाई को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या जीरो हो गई। इसके बाद एक- दो मरीज फिर आए और 01 अगस्त को राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या फिर जीरो हो गई। इस बीच 14 अगस्त को एक मामला सामने आया। 21 अगस्त को उस मरीज के ठीक होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या जीरो हो गई। करीब सप्ताहभर यही स्थिति रही, लेकिन 1 सितंबर को एक पॉजिटिव मरीज मिला। 8 सितंबर को उसके ठीक होने के बाद लगभग महीनेभर कोई नया मरीज नहीं मिला। अक्टूबर में दो मरीज मिले, सप्ताहभर बाद दोनों ठीक हो गए। इसके बाद 23 नवंबर को एक मरीज मिला, जो 30 नवंबर को डिस्चार्ज हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 23 नवंबर को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो 30 नवंबर को डिस्चार्ज हो गया। इसके बाद 20 दिसंबर तक राज्य में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं था। 21 दिसंबर को एक साथ 3 पॉजिटिव मिले। ये मरीज कांकेर, रायपुर और बिलासपुर जिला में मिले थे। 22 दिसंबर को रायपुर और दुर्ग में 2 नए केस मिले। 23 दिसंबर को रायपुर में 2 और दुर्ग में 1 नए मरीज की पहचान की गई। इसके साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 8 पहुंच गई। इसके बाद से रोज नए केस मिल रहे हैं।