Colombia Plane Crash : एक और बड़ा विमान हादसा : सांसद समेत 15 की मौत, पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ सरकारी प्लेन
Colombia Plane Crash : प्लेन में कुल 15 यात्री सवार थे जिसमे 13 पेशेंजेर और 2 विमान दल के सदस्य थे उडान में 23 मिनट का समय लगने वाला था और इस विमान को कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा चलाया जा रहा था
Colombia Plane Crash : एक और बड़ा विमान हादसा : सांसद समेत 15 की मौत, पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ सरकारी प्लेन
Colombia Plane Crash : प्लेन में कुल 15 यात्री सवार थे जिसमे 13 पेशेंजेर और 2 विमान दल के सदस्य थे उडान में 23 मिनट का समय लगने वाला था और इस विमान को कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा चलाया जा रहा था
Colombia Plane Crash : कोलंबिया : कोलंबिया में एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जिसमे कोलंबियाई सांसद समेत 15 लोगो की मौत हो गई, ये विमान हादसा कल बुधवार 28 जनवरी को वेनेजुएला बार्डर पर पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुई, यह विमान दो पंखो वाला था, और इस विमान ने कोलंबिया के पास वाले शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी,और ओकाना में लैंडिंग के कुछ देर पहले ही हवाई रास्ते से संपर्क टूट गया
विमान में तब 13 यात्री और दो विमान दल के सदस्य शामिल थे, उडान में लगभग 23 मिनट लगने वाले थे और इसे कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा चलाया जा रहा था, जिसे ट्विन-इंजन विमान कहा जाता है, जिसमे दो पंखे लगे होते है जो अक्सर पंखों पर लगे इंजन के जरिए चलते है, कोलंबियाई विमानन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया की सभी 15 यात्रियों में से कोई भी नही बचा सब की मौत हो गई, यह विमान हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नही चल पाया है
11 जनवरी को और हुआ था विमान हादसा
कुछ दिन पहले ही 11 जनवरी को भी कोलंबिया के बोगोटा में एक चार्टर प्लेन हादसे का शिकार हुआ था, और उस हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई थी, मृतिको में कोलंबिया के फेमस सिंगर और गीतकार येइसन जिमेनेज भी शामिल थे.
कोलंबिया सरकार ने घटना वाली जगह में छानबीन के लिए एक वायु सेना दल को तैयार किया, ये ऐसा इलाका हैं जहा पल पल में मौसम बदलते रहता है, यह एंडीज की पूर्वी सीमा के पास एक पथरीला और घने जंगलो वाला जगह है, आस पास के गांवों में रहने वाले कोलंबिया के सबसे बड़े विद्रोही दल गुरिल्ला समूह है जिसे नेशनल लिबरेशन आर्मी द्वारा कंट्रोल किया जाता है
गवर्नर विलियम विलामिजार ने क्या कहा
एक न्यूज मैगजीन से बात करते हुए नॉर्थ सेंटेंडर राज्य के गवर्नर विलियम विलामिजार के मुताबिक, अब तक 7 लोगो के शव मिल चुके है, इन मरने वालो में कोलंबिया के चैंबर ऑफ डेप्युटी के मेम्बर और 36 वर्षीय सांसद डायोजनीज क्विंटेरो और आने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो भी शामिल थे कोलंबिया के वामपंथी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा इस हादसे से वे बहुत दुखी है, और ऐसे दुःख की घडी में उनकी संवेदना परिवार के प्रति है