Chhattisgarh Weather Report: रायपुर में रिकार्ड तोड़ गर्मी: 47 डिग्री पहुंचा पारा, प्रदेश में हीट वेव का कहर

Chhattisgarh Weather Report: छत्‍तीसगढ़ में गर्मी कहर बरपा रहा है। आज रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में तापमान 47 डिग्री के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। अभी एक-दो दिनों तक मौसम की मार से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

Update: 2024-05-30 13:40 GMT

Chhattisgarh Weather Report: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (30 मई) को पूरे दिन आसमान से आग बरसती रही। इसका असर अधिकतम तापमान पर पड़ा और रायपुर में पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, मुंगेली का तापमान भी 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य के कुछ और जिलों में भी आज तापमान 47 डिग्री के आसपास रहा। वहीं, अगले कुछ दिनों तक मौसम की इस मार से राहत मिलती भी नहीं दिख रही है।

बस्‍तर में बारिश की संभावना

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 31 मई को बस्‍तर संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अंधड़ चलने की भी संभावना व्‍यक्‍त की गई है। राज्‍य के बाकी हिस्‍सों में मौसम शुष्‍क रह सकता है।

रायपुर के मौसम का अनुमान

रायपुर जिला के मौसम को लेकर मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि कल (शुक्रवार) रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रायपुर में हवा में आद्रता घटकर 37 से 17 प्रतिशत तक रह गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्‍य क्षेत्रों में हीट वेव की चेतावनी दी है।

प्रदेश में हीट वेव की चेतावनी

राज्‍य के बड़े हिस्‍से में फिलहाल हीट वेव से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल (शुक्रवार) भी राज्‍य के बड़े हिस्‍से में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।

गर्मी का कहर, पुलिस जवान सहित तीन की मौत! CM ने लोगों से किया अग्रह...

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। मृतक आरक्षक ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां डाॅक्टरों ने उनके मौत की पुष्टि की। इधर, प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक भागीरथी कंवर गरियाबंद के निवासी थे। उनकी पोस्टिंग रायपुर के भनपुरी यातायात थाने में थी। रोज की तरह आज भी ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी बीच उनकी तबीयत खराब हो गई। लगभग 12:15 बजे ग्राम धनेली के पास बेचैनी महसूस होने पर स्थानीय मनिहारी दुकान के बेंच में बैठकर आराम करने लगे। कि अचानक चक्कर आने से गिर गए, इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे रक्षित निरीक्षक अनीष सारथी ने उन्हें देखा और तत्काल अपने चालक हमराह के साथ उपचार के लिए बंजारी हास्पिटल भनपुरी लाया गया। बंजारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आरक्षक का बीपी व ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया जो कि बहुत कम था। हालात ज्यादा खराब होने की स्थिति में तत्काल मेकाहारा रिफर किया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर आरक्षक की मौत होने की पुष्टि की।

पीएम करने वाले डॉ द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया उनके हार्ट व किडनी में इंफ़ेक्शन का लक्षण दिखाई दिया है, मौत का निश्चित कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा।मालूूम हो कि इसके पहले सिमगा के ग्राम ठेकुना के पास बिलासपुर हाईवे पर एक वृद्ध महिला की गर्मी की वजह से मौत हो गई थी। दुर्ग में भी मनरेगा के तहत काम करने वाली एक गर्मी की वजह से चक्कर खाकर गिर गई थी। जब उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया तो वहां डाॅक्टरों ने मौत की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि महिला की मौत भी तेज गर्मी के चलते हुई थी।

Full View

Full View

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर, पुलिस जवान सहित तीन की मौत! CM ने लोगों से किया अग्रह...

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक पुलिसकर्मी की भीषण गर्मी के चलते मौत हो गई। मृतक आरक्षक ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां डाॅक्टरों ने उनके मौत की पुष्टि की। इधर, प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News