Chhattisgarh weather Report: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का पूरा हाल: आज बदली, लेकिन कल से लू की चेतावनी, जाने… कब से शुरू होगा नौतपा...

Chhattisgarh weather Report: छत्‍तीसगढ़ के मौसम का मिजाज नरम-गरम बना हुआ है। प्रदेश ज्‍यादातर हिस्‍सों में आज बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं हल्‍की बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन मौसम का यह मिजाज ज्‍यादा समय तक ऐसा नहीं रहेगा।

Update: 2024-05-17 07:12 GMT

Chhattisgarh weather Report: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में बदली और बारिश के कारण मौसम का मिजाज उतन सख्‍त नहीं हो पाया है जितना सामान्‍यत: मई के महीने में रहता है। कोरबा को छोड़ दें तो फिलहाल राज्‍य के अधिकांश क्षेत्रों में 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है। रायपुर, दुर्ग और अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्‍य से नीचे चल रहा है, लेकिन यह स्थिति ज्‍यादा दिनों तक नहीं रहेगी। आज राज्‍य के कुछ हिस्‍सों में बादल छाए हुए हैं बारिश के आसार भी बने हुए हैं, लेकिन कल से मौसम करवट बदल सकता है। शनिवार से पारा चढ़ने की संभवना के साथ लू का खतरा बढ़ गया है।

जानिए...कब से शुरू होगा नौतपा

इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक चलेगा। जानकार इस बार नौतपा के तपने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार नौपता के दौरान इस बार भीषण गर्मी के साथ अंधड़ चलने का भी अनुमान जताया जा रहा है। इस बीच कल यानी 18 मई से प्रदेश के मौसम में गर्मी बढ़ सकती है। इसकी वजह से लू चलने का खतरा बना रहेगा।

इस बार प्रचंड गर्मी के आसार

छत्‍तीसगढ़ में इस बार गर्मी इस बार उतना अधिक प्रभाव नहीं डाल पाया है। दो-चार दिन तेज गर्मी पड़ते ही बदली और बारिश के आसार बन जा रहे हैं इससे तापमान का ग्राफ गिर जा रहा है, लेकिन नौतपा में ऐसा नहीं होगा। इस बार नौपता के दौरान प्रचंड गर्मी के आसार हैं। मौसम विभाग भी अलगे सप्‍ताह से हीट वेव (गर्म हवा) चलने का अनुमान बता रहा है।

जानिए... शास्‍त्रों के अनुसार नौतपा कब पड़ता है

आधुनिक मौसम विज्ञान नौपता का कोई स्‍थान नहीं है, लेकिन सनातन शास्‍त्रों के अनुसार ग्रीष्‍मकाल में 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती है इसे ही नौतपा कहा जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ नौतपा शुरू होता है। इस बार सूर्य 24 मई की रात को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इस लिहाज से 25 मई से नौतपा शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में पहुंचते ही सूरज का तेज बढ़ जाता है। इसका असर रात के मौसम पर पड़ता है। दिन में गर्मी और रात में आद्रता बढ़ने से कम दबाव का क्षेत्र बनता है। ऐसे में हवा की गति बढ़ जाता है।

समझिए... क्‍या है नौतपा का मानसून कनेक्‍शन

ऐसी मान्‍यता है कि नौतपा में जिनती ज्‍यादा गर्मी पड़ेगी मानसून के दौरान उतनी ही अच्‍छी बारिश होगी। इस मान्‍यता का वैज्ञानिक आधार भी है। नौपता के दौरान तेज गर्मी से जमीन पर कम दबवा का क्षेत्र बनता है, जबकि समुद्र में वाष्‍पीकारण बढ़ जाता है। समुद्र का पानी ऊपर उठकर बादलों का निर्माण करता है। इधर, जमीन पर बने कम दबाव के कारण समुद्र की तरफ से हवा तेजी से जमीन की तरफ आती है। समुद्र की तरफ से आ रही हवा अपने साथ आद्रता लेकर आती है। इसी से बारिश होती है।

Tags:    

Similar News