Chhattisgarh TI Transfer News: पाक्सो के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी में बरती लापरवाही, टीआई को मिली तबादले की सजा...
Chhattisgarh TI Transfer News: स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों से छेड़छाड़ और पाक्सो के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतना तखतपुर टीआई को भारी पड़ गया है। समय रहते अगर सिरगिट्टी टीआई शिकायत को गंभीरता से ले लेते तो हत्या जैसी वारदात को टाला जा सकता था। बेपरवाही के चलते एक निर्दोष की जान चली गई। दोनों टीआई को एसएसपी रजनेश सिंह ने हटा दिया है।
Chhattisgarh TI Transfer News: बिलासपुर। तखतपुर और सिरगिट्टी के थाना प्रभारियों के चलते सिस्टम की पोल खुल गई है। तखतपुर थाना प्रभारी ने पाक्सो एक्ट के आरोपी फरार शिक्षक की गिरफ्तारी में जिस तरह की लापरवाही बरती इससे पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों की किरकिरी हो रही है। पुलिस की ओर से खुली छूट मिलने के कारण आरोपी शिक्षक घुमते रहा और इसी बीच डीईओ कार्यालय से निलंबन वापसी की फाइल चली और डीईओ ने निलंबन बहाल कर दूसरी स्कूल में पदस्थापना आदेश भी जारी कर दिया। यह होते ही सवाल तो खड़ा हुआ साथ ही बवाल मच गया। एनपीजी ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया। एनपीजी की खबर के बाद डीपीआई ने डीईओ को आदेश देकर पाक्सो एक्ट के आरोपी शिक्षक को दोबारा निलंबन करने कहा। डीपीआई के बाद डीईओ अनिल तिवारी ने पूर्व में जारी बहाली आदेश को रद्द करते हुए निलंबन आदेश जारी किया।
शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद से ही यह माना जा रहा था कि एसएसपी रजनेश सिंह की ओर से कड़े एक्शन लिए जाएंगे। हुआ भी यही। डीपीआई की कार्रवाई के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने काम में लापरवाही बरतने वाले दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है। तखतपुर टीआई देवेश राठौर पर छेड़छाड़ के मामले में फरार शिक्षक की गिरफ्तारी में जानबुझकर विलंब करने का आरोप है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने जमीन विवाद जैसे गंभीर मामले को नजरअंदाज किया, जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों टीआई के साथ सिरगिट्टी थाने की एक महिला एसआई को भी लाइन अटैच किया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया। तखतपुर थाना प्रभारी के रूप में अब अजाक थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल काे पदस्थ किया गया है। कोनी थाना प्रभारी किशोर केंवट को सिरगिट्टी थाना भेजा गया है। अजाक थाने की जिम्मेदारी रविंद्र अनंत को दी गई है। रविंद्र अनंत लाइन अटैच की सजा भुगत रहे थे। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात राहुल तिवारी को कोनी टीआई बनाया गया है। नवीन देवांगन को ट्रैफिक थाना भेजा गया है।
दो चर्चित मामले, लापरवाही आई सामने
एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी आदेश में तखतपुर और सिरगिट्टी में जो मामले सामने आए उसके बाद से ही माना जा रहा था कि कुछ बड़ा होगा। तखतपुर थाना क्षेत्र के खुड़ियाडीह स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की गई थी। रसूखदार शिक्षक को बचाने पर्दे के पीछे जमकर लाबिंग भी चली। तखतपुर पुलिस की ढिलाई को भी इस नजरिए से देखा जा रहा है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला गांव में जमीन विवाद के मामले में पुलिस की लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ गई। सर्तकता बरतते तो निर्दोष की जान नहीं जाती।