Chhattisgarh News: सहकारी समितियों के कर्मचारियों की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल, संभागीय मुख्‍यालयों में करेंगे प्रदर्शन

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-04 05:57 GMT
Chhattisgarh News: सहकारी समितियों के कर्मचारियों की आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल, संभागीय मुख्‍यालयों में करेंगे प्रदर्शन
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सहाकारी समितियों के 13 हजार कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर अक्‍टूबर से ही आंदोलन कर रहे हैं। अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इनकी हड़ताल का असर 14 नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी पर पड़ सकता है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि नवा रायपुर में धरना की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में आज सभी संभागीय मुख्‍यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।

सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने सरकार के सामने 3 मांगें रखी है। इसमें समितियों को 3-3 लाख रुपये का प्रबंधकीय अनुदान देने की मांग के साथ ही पुनरीक्षि‍त वेतमान की मांग शामिल है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि मध्‍य प्रदेश की सरकार वहां की सहाकार समितियों को प्रबंधकीय अनुदान दे रही है। कर्मचारियों की तीसरी मांग धान की सूखत को लेकर है। धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान संग्रहण के बाद हुई सूखत को सरकार स्‍वीकार करे और नई धान खरीदी नीति में सूखत का मापदंड 16.9 प्रतिशत तय करे।

Tags:    

Similar News