Chhattisgarh News: राज्‍य स्‍थापना दिवस: जिलों में केवल एक दिन का होगा राज्‍योत्‍सव, मिततव्‍ययि‍ता के आग्रह के साथ जीएडी ने जारी किया निर्देश

Chhattisgarh News:

Update: 2024-10-01 09:29 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य स्‍थापना दिवस के मौके पर रायपुर को छोड़कर बाकी सभी जिला मुख्‍यालयों में केवल एक दिन ही आयोजन होगा। जिलों में राज्‍योत्‍सव के आयोजन के लिए 5 नवंबर की तारीख तय की गई है। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने राज्‍योत्‍सव के आयोजन को लेकर आज सभी विभाग प्रमुखों और जिलों को दिशा- निर्देश जारी कर दिया है।

जीएडी ने अपने आदेश में सभी जिला कलेक्‍टरों से नवा रायपुर, राजधानी रायपुर से लेकर सभी जिला मुख्‍यालयों में सरकारी भवनों पर रौशनी करने के लिए कहा गया है। सरकारी भवन 1 नवंबर से 6 नवंबर तक रौशन किए जाएंगे। राज्‍योत्‍सव का मुख्‍य आयोजन राजधानी रायपुर में कब से कब तक होगा, इसको लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिलों में रौशनी के साथ ही आयोजन की तारीख तय कर दी गई है। बता दें कि जिलों में पहले भी राज्‍योत्‍सव का आयोजन एक ही दिन का होता रहा है।

जीएडी की तरफ से जारी इस दिशा- निर्देश में सभी विभाग प्रमुखों और कलेक्‍टरों से आयोजन में मिततव्‍ययि‍ता बरतने के लिए कहा गया है। देखिये जीएडी का पत्र-


Tags:    

Similar News