Chhattisgarh News: मनरेगा वालों के लिए बनेगी HR Policy: विष्‍णुदेव साय सरकार ने बनाई 8 सदस्‍यीय कमेटी

Chhattisgarh News:

Update: 2024-08-31 06:00 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में संविदा काम करने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन नीति (HR Policy) बनाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने कमेटी बना दी है। यह कमेटी 15 दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

इस संबंध में सरकार की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा अपनी सेवा से संबंधित मानव संसाधन नीति बनाये जाने के लिए आवेदन दिया था। उनके आवेदन के आधार पर मानव संसाधन नीति बनाये जाने के लिए आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा द्वारा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। विभाग द्वारा सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में 08 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा 15 दिवस के भीतर मानव संसाधन नीति बनाकर राज्य शासन को प्रस्तुत किया जावेगा। इसके बाद सरकार प्रस्ताव का परीक्षण करके इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही करेगी।

ये है समिति

राजेश सिंह राणा 

सचिव, छ०ग०शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

 अध्यक्ष

संतोष सिंह ठाकुर 

संयुक्त आयुक्त (मनरेगा) 

सदस्य सचिव

वीरेन्द्र कुमार बाघ 

प्रभारी संयुक्त संचालक (वित्त) 

सदस्य

आर. के. शर्मा 

उपायुक्त (मनरेगा)

 सदस्य

रामधन श्रीवास 

उपायुक्त (मनरेगा) 

सदस्य

समी मजहर खान 

नोडल अधिकारी (एम.आई.एस.) 

सदस्य

सुनील कुमार मिश्रा

 कार्यक्रम अधिकार (जनपद पंचायत-उदयपुर, जिला-सरगुजा)

 सदस्य

अजय सिंह क्षत्री 

लेखापाल (जनपद पंचायत मुंगेली, जिला-मुंगेली) 

सदस्य


Tags:    

Similar News