Chhattisgarh News: मिलर्स पंजीयन करायेंगे और बारदाना करेंगे जमा: छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-30 13:57 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन की आज बिलासपुर में बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया की बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गई जिसमें शासन से कस्टम मिलिंग पॉलिसी की चर्चा के उपरांत आगे क्या निर्णय लेना है उसे पर चर्चा हुई। प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह तय किया की मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भूपेंद्र सावनी के साथ संयुक्त बैठक में जो तय बातों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि ₹80 पर शासन से स्वीकृति मिली पूर्व भुगतान के लिए शासन ने सहमति दी। परिवहन दर एसएलसी पर देने की सहमति बनी सीसीटीवी कैमरा हटाने पर सहमति बनी बैंक गारंटी पर सहमति बनी एवं अन्य मुद्दों पर सहमति बनी है। कुछ मुद्दे अनुबंध की कंडिका को लेकर के चर्चा हुई जिसमें अभी शासन स्तर पर चर्चा जारी है सभी ने एक राय से यह तय किया कि अभी हम बारदाना जमा करेंगे एवं पंजीयन करवाएंगे।

एसोसिएएशन ने शासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द एग्रीमेंट की कंडिका में सुधार करें जिससे प्रदेश का कस्टम मिलिंग का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो सके आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के साथ प्रदेश महामंत्री प्रमोद जैन प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल बिलासपुर जिले के अध्यक्ष बलवीर सिंह महामंत्री संजय दुआ कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल आदित्य अग्रवाल मंच पर विजय केडिया जुगल लिखमणिया मनोज पालीवाल असलम भाई संतोष अग्रवाल बंटी गोयल गौतम दुग्गल सतीश अग्रवाल दिनेश केडिया शिव वैष्णव मनीष केडिया भोलाराम मित्तल सहित प्रदेश के 33 जिलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News