Chhattisgarh News: इस आदेश पर अमल कराने में सरकार को लग गए तीन साल: सीएम के निर्देश के बाद अब शुरू हुई सख्‍ती

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में तीन साल पहले सरकार ने एक आदेश जारी किया था। आदेश जारी तो हुआ, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। अब मुख्‍यमंत्री के निर्देश के बाद सख्‍ती शुरू की गई है।

Update: 2025-01-13 14:30 GMT
Chhattisgarh News: इस आदेश पर अमल कराने में सरकार को लग गए तीन साल: सीएम के निर्देश के बाद अब शुरू हुई सख्‍ती
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के शासकीय कार्यालयों में कामकाज में तीन साल पहले बड़ा बदलाव किया गया था। सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवाओं की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्रीय कार्यालयों की तरह प्रदेश में भी फाइव डे वर्किंग का फार्मूला लागू किया। इससे पहले प्रत्‍येक रविवार के साथ महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार को ही अवकाश रहता था। फरवरी 2022 में फाइव डे वर्किंग लागू किया गया। इसके साथ ही हर सप्‍ताह शनिवार और रविवार को अवकाश घोषित कर दिया गया। यह व्‍यवस्‍था आदेश जारी होने के साथ ही लागू हो गई।

फाइव डे वर्किंग के बाद सरकार ने एक दूसरा आदेश जारी किया, यह आदेश सरकारी कार्यालयों के कामकाज के समय का था। सरकार ने सरकारी कार्यालयों के काम का समय सुबह 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक कर दिया। यह आदेश जारी हुआ और भूला दिया गया।

किसी भी शासकीय कार्यालय में सुबह 11 बजे के पहले कोई कर्मचारी नहीं पहुंचता, आने के आधा घंटा बाद ही कामकाज शुरू होता है। यह सिलसिला लगातार चल रहा था, लेकिन अब मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के निर्देश के बाद इस पर सख्‍ती शुरू की गई। मंत्रालय लेकर जिलों तक अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि सुबह 10 बजे से पहले हर हाल में कार्यालय पहुंचे। इसका असर दिख रहा है।



Tags:    

Similar News