Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का आदेश: जुमा की तकरीर की पहले बोर्ड को दें सूचना, देखें आदेश

Chhattisgarh News:

Update: 2024-11-18 14:06 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के वक्‍फ बोर्ड ने राज्‍य के सभी मस्जिदों के मुतवल्‍ली को निर्देश जारी किया है। इसमें बोर्ड ने जुमा की तकरीर की विषय वस्‍तु की जानकारी देने के लिए कहा है।

बोर्ड के सीईओ के हस्‍ताक्षर से जारी इस निर्देश में कहा गया है कि समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली और कमेटी के पदाधिकारीयों को सूचित किया जाता है कि मस्जिद में जुमा की नमाज के पूर्व ईमाम साहब के द्वारा जो धार्मिक बयान / तकरीर किया जाता है उसके लिए वह स्वतंत्र हैं।

जुमा की नमाज के पूर्व यदि मस्जिद में धार्मिक बयान / तकरीर के अतिरिक्त कोई अन्य विषय पर बयान / तकरीर जमात के समक्ष किया जाना है तो इसके लिए छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा पूर्व में बनाये गये व्हॉट्सअप ग्रुप तथा पत्राचार के माध्यम से छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा।



 


Tags:    

Similar News