Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ का यह मॉडल एमपी और पंजाब में भी होगा लागू: दोनों राज्‍यों के अफसरों की टीम कल पहुंचेगी बिजली कंपनी मुख्‍यालय, जाने क्‍या है मामला...

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ की सरकारी बिजली कंपनी में लागू एक योजना के अध्‍ययन के लिए मध्‍य प्रदेश और पंजाब के अफसरों की टीम यहां आ रही है। दोनों राज्‍यों के अफसर कल बिजली कंपनी मुख्‍यालय में बैठ कर योजना के संबंध में विस्‍तार से जानकारी लेंगे।

Update: 2024-05-14 12:08 GMT
Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ का यह मॉडल एमपी और पंजाब में भी होगा लागू: दोनों राज्‍यों के अफसरों की टीम कल पहुंचेगी बिजली कंपनी मुख्‍यालय, जाने क्‍या है मामला...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज़ की “कैशलेस स्वास्थ्य योजना “ के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक सहित मध्यप्रदेश विद्युत कंपनियों के प्रतिनिधि तथा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी छत्तीसगढ़ आए हैं। वे परियोजना प्रबंधन को समझने कल रायपुर स्थित मुख्यालय सेवा भवन डंगनिया पहुचेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के प्रबंध निदेशक जनरेशन एसके कटियार एवं ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आरके शुक्ला उपस्थित रहेंगे।

आईएसए माडल के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में लागू होने वाली यह पहली स्वास्थ्य परियोजना है। यह योजना अक्टूबर 2023 से लागू है और 7 महीनों में इस योजना से लाभांवित नियमित कर्मचारी, कर्मचारी के परिजन व पेंशनरों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह योजना किफायती, सरल और भरोसेमंद साबित हो रही है इस लिये देश की सभी पावर कंपनियों द्वारा इस योजना को लागू करने का विचार किया जा रहा है।

ट्रांसमिशन कंपनी के मानव संसाधन के महाप्रबंधक अशोक वर्मा व अति महाप्रबंधक विनोद अग्रवाल द्वारा परियोजना संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी। मानव संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी से 15 अधिकारी व पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड से भी दो अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे।कार्यक्रम में पी पी पी के माध्यम से योजना संबंधित विभिन्न जानकारियां दी जायेंगी। साथ ही चर्चा का भी सत्र रखा गया है जिसमें अतिथियों द्वारा प्रश्नोत्तरी माध्यम से परियोजना प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की जायेगी।

Tags:    

Similar News