Chhattisgarh News: सीजी विधानसभा की रजत जयंती: शीतकालीन सत्र में नृत्य के साथ होगा विधायकों का स्वागत
Chhattisgarh News:
Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में रजत जयंती मनाया जा रहा है। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा का 24 वर्ष पूरा हो गया है। रजत जयंती के अवसर पर पूरे सालभर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
विधानसभा भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. रमन सिंह ने बताया कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायकों का स्वागत नृत्य के साथ होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरू हो चूका है। इसमें 24 वर्षों की उपलब्धियों के स्लाइड शो का विमोचन होगा। इस दौरान विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने वेब पेज का अनावरण किया।
स्पीकर डॉ. रमन ने बताया कि 2025 के बजट सत्र में राष्ट्रपति के संबोधन का कार्यक्रम भी होगा। रजत जयंती वर्ष में नए विधानसभा का लोकार्पण होगा इस कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष खास रहेगा। एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आयोजनों के संबंध में स्पीकर डॉ रमन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि विधायकों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।