Chhattisgarh News: बदल गए ध्‍वजारोहण करने वाले मुख्‍य अतिथि: बीजापुर में किरण सिंहदेव के स्‍थान पर ये फहराएंगे झंडा..

Chhattisgarh News: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्‍यालयों में ध्‍वजारोहण करने वाले अतिथियों की सूची में बदलाव किया गया है। बीजापुर में पहले किरण सिंहदेव को ध्‍वजारोहण करना था, इसमें संशोधन कर दिया गया है।

Update: 2025-01-25 08:45 GMT

Chhattisgarh News: रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में होने वाले मुख्‍य समारोह में राज्‍यपाल रमेन डेका ध्‍वजारोहण करेंगे। इसके अतिरिक्‍त बाकी 32 जिलों में मुख्‍यमंत्री, मंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधाकय ध्‍वजारोहण करेंगे। जिलों में मुख्‍य अतिथियों की सामान्‍य प्रशासन विभाग ने सूची जारी की है।

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने इसमें बदलाव किया है। पहले जारी सूची में किरण सिंहदेव का नाम भी था। सिंहदेव बीजापुर जिला मुख्‍यालय में ध्‍वजारोहण करने वाले थे, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। सिंहदेव के स्‍थान पर अब विधायक चैतराम अटामी बीजापुर में ध्‍वजा रोहण करेंगे। बता दें कि सिंहदेव जगदलपुर विधायक के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि सिंहदेव बीजेपी प्रदेश मुख्‍यालय में ध्‍वजारोहण करेंगे, इसी वजह से उनका नाम बीजापुर में मुख्‍य अतिथि की सूची से हटाया गया है।




 


Tags:    

Similar News