Chhattisgarh News: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार ने लगाया कैविएट: एक दिन पहले ही जारी हुआ है टाइम टेबल

Chhattisgarh News: सरकार ने 5वीं और 8वीं फिर से बोर्ड कर दिया है। इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी करने के साथ ही राज्‍य सरकार ने हाईकोर्ट में कैविएट भी दाखिल कर दिया है।

Update: 2025-02-04 05:49 GMT
समर वेकेशन: हाई कोर्ट ने तीसरी बार जारी किया आदेश, देखें रजिस्ट्रार जनरल का आदेश

Bilaspur High Court

  • whatsapp icon

Chhattisgarh News: रायपुर। 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर राज्‍य सरकार ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखा है। सरकार को आशंका है कि दोनों कक्षाओं को बोर्ड घोषित किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जा सकती है। इसे संभावना को देखते हुए कैविएट लगाया गया है।

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से बिना बोर्ड परीक्षा के कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित करने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता और मानक पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए,राज्‍य सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों (सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों को छोड़कर) की कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की परीक्षा फिर से लेने का फैसला किया है। इससे बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का उद्देश्य और लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। कैबिनेट से भी इसे मंजूरी मिल चुकी है।

राज्‍य सरकार की रतफ से हाईकोर्ट में दखिल कैविएट में कहा गया है कि इस बात की पूरी आशंका है कि पीड़ित व्यक्ति / प्रस्तावित याचिकाकर्ता / गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान, राज्य सरकार के उपरोक्त निर्णय को याचिकाओं के माध्यम से चुनौती देने के लिए इस न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं और राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अंतरिम आदेश की भी प्रार्थना कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News