शराब पर सदन में चुटकीः पीने के बाद अंग्रेजी बोलने लगो तो समझो ओरिजनल है, चंदेल ने शराब में मिलावट पर सवाल पूछा तो स्पीकर बोले, ये सुनी-सुनाई बात है कि आपका अनुभव

Update: 2022-07-21 05:57 GMT

रायपुर। शराब में पानी मिलाने और बिना परमिट शराब बिक्री पर आज विधानसभा में गूंजा। नारायण चंदेल के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सदन को अपने जवाब में स्वीकार किया कि शराब में पानी मिलाने की शिकायत मिली थी। इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन, वे अजय चंद्राकर के पूरक सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि शराब में पानी की जांच का क्या तरीका है। इस पर हंगामा हुआ तो मंत्री कवासी के बचाव में मोहम्मद अकबर ख़ड़े हुए। इससे पहले चंदेल के सवाल पर स्पीकर चरणदास महंत ने पूछा कि ये सुनी-सुनाई बात है या पेपरों में पढ़े हो या आपका खुद का अनुभव है कि शराब में पानी मिलाया जा रहा है। इस पर जमकर ठहाके लगे। शराब में पानी मिलाने के सवाल पर करीब 20 मिनट सवाल-जवाब चला। इसमें से 15 मिनट जमकर हास-परिहास चला। नारायण चंदेल से सत्ता पक्ष के विधायक पूछने लगे आपको इसक कैसे अनुभव है कि पानी मिलाया जा रहा है। चंदेल ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि होली में हमसे कुछ लोग मिलने आए थे, उन्होंने कहा कि शराब पीने के बाद आजकल चढता नहीं है।

कॉकटेल में विधानसभा-कवासी लखमा के तरफ से जब मोहम्मद अकबर जवाब देने लगे तो धरमजीत सिंह ने कहा कि अध्यक्षजी ये शराब के प्रश्न पर ये कॉकटेल क्यों। इस पर रविंद्र चौबे ने कहा कि विपक्ष के लोग राराब के प्रश्न पर इतना मदमस्त क्यों हो गए हैं। उन्होंने चुटकी ली कि शराब की गुणवता को परखने कोई सिस्टम नहीं है तो इससे समझा जाना चाहिए कि अगर पीने के बाद कोई अंग्रेजी बोलने लगे तो समझो कि ओरिजनल है। 

Tags:    

Similar News