Chhattisgarh Holiday News: शनिवार को भी जमा होगा नामांकन: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश...
Chhattisgarh Holiday News: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने छुट्टी रद्द कर दी है।
Chhattisgarh Holiday News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार 25 जनवरी का भी नामांकन होगा। राज्य निर्वाचन आयोग इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बताया कि आयोग के इस आदेश का शनिवार के शासकीय अवकाश से कोई संबंध नहीं है। शनिवार का अवकाश याथवत रहेगा, लेकिन नामांकन की प्रक्रिया में शामिल कलेक्टोरेट के कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेगी।