Chhattisgarh counting: मतगणना को लेकर सीईओ रीना बाबा की प्रेस कांफ्रेंस: केवल ये लोगों को ही मतगणना हॉल में कर पाएंगे प्रवेश
Chhattisgarh counting:
Chhattisgarh counting: रायपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए कल मतगणना होगी। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेग कंगाले ने आज प्रेसवार्ता लेकर मतगणना की तैयारी सहित अन्य जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणन हॉल में केवल प्रवेश पत्रधारकों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
मतगणना हॉल में जिन लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है उनमें रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना प्रर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं आब्जर्वर, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात लोक सेवक, अभ्यर्थी, उनका निर्वाचन अभिकर्ता और गणना अभिकर्ता शामिल है।
सीईओ कंगाले ने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। 90 विधानसभा सीटों के लिए 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।
प्रत्येक हॉल में 7-7 के कुल 14 टेबल लगाए गए हैं। राज्य की 6 विधानसभा सीटों पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल और भरतपुर-सोनहत सीट के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे।
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति किसी को नहीं दी गई है।