Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनाव की अधिसूचना जारी: पहले चरण की इन 20 सीटों के लिए नामांकन शुरू, देखें गजट

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Update: 2023-10-13 06:19 GMT

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहचे चरण की सीटों के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही पहले चरण की 20 सीटों के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 20 अक्‍टूबर तक चलेगी।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। बाकी 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्‍टूबर से शुरू होगी।

पहले चरण में राज्‍य की जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें

पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्‍जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रातपपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्‍तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा शामिल हैं।

इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 20 अक्‍टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकते हैं। 21 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 23 अक्‍टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।



Full View

Tags:    

Similar News