छत्तीसगढ़ में क्रिकेट कोच ने की 61 लाख की ठगी: टूर्नामेंट में विदेश ले जाने और अंडर 23 में सलेक्शन के नाम पर लगाया चूना...
बिलासपुर। टूर्नामेंट पर फॉरेन टूर और अंडर 23 टीम में सलेक्शन करवाने के नाम पर एक क्रिकेट कोच के द्वारा 61 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में खिलाड़ियों के परिजनों की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने 420, 467, 468 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी कोच पर लगभग 10 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ ठगी करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, तोरवा थाने में प्राइम क्रिकेट एकाडमी के कोच सन्नी दुआ के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि कोच दुआ ने एकाडमी के खिलाड़ियों से फॉरेन और अंडर 23 में सलेक्शन करवाने का झांसा देखर 10 से ज्यादा खिलाड़ियों से 61 लाख 49 हजार 400 रुपए ले लिए। और सभी खिलाड़ियों को सिक्रेट्री बलदेव सिंह के हस्ताक्षर का एक फर्जी लेटर थमा दिया गया। नीचे देखें शिकायत की कॉपी...
''मै राखी खन्ना पति गोपाल खन्ना उम्र 50 साल पता वेयर हाउस रोड महामाहा विहार थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 की रहने वाली हूं। मेरा बेटा आकाश खन्ना उम्र 22 साल का है जो दिसम्बर 2021 को प्राईम क्रिकेट एकाडमी बंगाली काली मंदिर के पास तोरवा में ज्वाईन किया था डायरेक्टर अन्जुल दुआ और कोच सन्नी दुआ के द्वारा मेरे बेटे को सुनहरे सपने दिखाकर दिसम्बर 2021 में बच्चो को और कुछ अभिभावको को आल इण्डिया गोवा कप के नाम से सूचना दिये कि नेशनल लेवल का टुर्नामेंट है और इसका सर्टिफिकेट बहुत मायने रखेगा बोलकर सभी बच्चो एवं अभिभावको से नगदी रकम एवं आनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है जिसमें मुझसे 14 लाख रूपये लिया, संग्राम सिंह राजपूत से 04 लाख 10 हजार रूपये, मंजूसा लाल से 12 लाख 70 हजार रूपये, आर्यन चावड़ा से 02 लाख 50 हजार रूपये, शीलू परीछा से 07 लाख रूपये, अजय कुमार से 07 लाख रूपये, अनिल परोहा से 05 लाख रूपये, सुबोध दुबे से 06 लाख 60 हजार रूपये, जय प्रकाश प्रसाद से 15800/रूपये, मुकेश पाण्डेय से 243600/रूपये, जुमला किमती 6149400/रूपये को क्रिकेट कीट, स्कारशिप देने का झांसा देकर एवं विभिन्न जगहो में क्रिकेट टुर्नामेंट में बाहर ले जाने के नाम से, फारेन ट्रीप, अंडर 14 टीम, एवं अंडर 16 टीम, अंडर 23 टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर अलग अलग एकाउंट एवं यूपीआई आई डी ट्रांजेक्शन करवाया गया है उपरोक्त रकम हम सभी अभिभावको से धोखाधड़ी कर नगदी एवं आनलाईन ट्रांजेक्शन से पैसा लिया है मेरे बेटे आकाश खन्ना को छ0ग0 के स्टेट टीम में सलेक्शन होने का सिक्रेट्री बलदेव सिंह का हस्ताक्षर किया हुआ फर्जी लेटर भी दिया है, मिनीस्ट्री आफ स्पोटर्स छ0ग0 गोर्वमेंट आफ इण्डिया के सिक्रेट्री जी डी गुप्ता का हस्ताक्षरशुदा फर्जी लेटर दिया है एवं मलेशिया में टी10 वर्ल्ड क्रिकेट एसोसियन मलेशिया में होने वाले प्रतियोगिता में सलेक्शन एवं कैंप लगाने के नाम पर फर्जी लेटर दिया है, यह लेटर सभी अभिभावको को दिया है''