सीजी ट्रांसफर: 8 टीआई व दो एसआई के तबादले,एक टीआई व एक एसआई को भेजा गया लाइन

Update: 2022-09-13 15:23 GMT
Bilaspur News CG

POLICE CG

  • whatsapp icon

कोरबा । कोरबा जिले के थानेदारों के एसपी संतोष सिंह ने तबादला आदेश जारी किए है। जारी आदेश में 8 टीआई व दो एसआई रैंक के अफसरों को बदला गया है। जांजगीर जिले से तबादला होकर आए रूपक शर्मा को कोतवाली प्रभारी तो वही रायपुर से आये अभिनव कांत सिंह को बांकीमोगरा थाना प्रभारी बनाया गया है। सनत कुमार सोनवानी को उरगा प्रभारी बनाया गया है। करतला थाने का प्रभार सम्हाल रहे उपनिरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को रक्षित केंद्र भेजा गया है। देखें आदेश:-



 


Tags:    

Similar News