CG Train News: त्यौहारी सीजन में रेलवे का बहनों को तोहफा, 72 ट्रेन रद्द कर रिस्टोर कर दी दो ट्रेन, रेलवे की बेशर्मी जारी...

CG Train News: त्यौहारी सीजन में रेलवे ने 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब दो ट्रेनों को रिस्टोर कर दिया है। जो ऊंट के मुंह में जीरा समान हैं। इसके अलावा झारखंड रेल हादसे का हवाला दे आज फिर से चार ट्रेनों को रद्द किया गया है

Update: 2024-08-04 11:52 GMT

CG Train News: बिलासपुर। रेलवे अधिकारियों की बेशर्मी लगातार यात्रियों के प्रति देखने को मिल रही है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीजा, हलशष्ठी, तीजा, गणेश चतुर्थी के अवसर पर रेलवे ने 72 ट्रेनों को दो शब्द के खेद के साथ तीन दिन पहले रद्द कर दिया था। अब रेल यात्रियों पर एहसान जताते हुए दो ट्रेनों को फिर से रिस्टोर किया गया है।

खास बात यह है कि जिस रेल मंडल के रेलखंड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 72 ट्रेनें रद्द कर दी गई थी,उसी रूट पर फिर से दो ट्रेन रिस्टोर कर दी है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब इस रूट पर दो ट्रेनें चलाई जा सकती है तो रद्द हुई अन्य ट्रेनों को क्यों नहीं चलाया जा सकता। कोरोना काल से ही भारतीय रेलवे की स्थिति बदत्तर हैं। मध्यवर्गीय व निम्न मध्यमवर्गीय यात्रियों की सुगम यात्रा का साधन ट्रेनें होती थीं। अब बेशर्म रेलवे की वजह से लगातार आम यात्री परेशान रहते हैं। पिछले 4 सालों में लगातार एक झटके में कई ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं। जबकि रद्द ट्रेनों के बदले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया जाता। ट्रेन रद्द कर रेलवे दो शब्द का औपचारिक खेद जता देता है। तीन दिन पहले भी रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव–कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने का हवाला दे 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिसके बदले दो ट्रेनों में से इसी रूट की दो ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है।

दो गाड़ियों को रिस्टोर किया गया है। दो को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है। एक ट्रेन देरी से रवाना किया जायेगा।

रिस्टोर होने वाली गाडियां :–

01. 05 एवं 08 अगस्त, 2024 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा ।

02. 06, 08 एवं 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस परिचालन पुन: नियमित समय सारणी के अनुसार होगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :–

01. 08 अगस्त, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाडा-नागपुर-निज़ामुद्दीन होकर चलेगी ।

02. 09 अगस्त, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग निज़ामुद्दीन =नागपुर-विजयवाडा- विशाखापटनम होकर चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी :–

03. 06, 08 एवं 13 अगस्त, 2024 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को अजमेर से 08.00 घंटे देरी से रवाना की जाएगी ।

इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में 30 जुलाई 2024 को 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बेपटरी हुई थी | उक्त लाइन में चल रहे रिस्टोरेशन व संरक्षा कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित निम्न ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।

प्रभावित होने वाली गाड़ियां :–

  • 5 अगस्त 2024 को बिलासपुर व टाटानगर से चलने वाली 18114/18113 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 05 अगस्त 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।
  • 05 अगस्त 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News