CG Train Cancelation News: त्योहारी सीजन में रेलवे का यात्रियों पर लगातार सितम, रेलवे ने रद्द की 17 पैसेंजर ट्रेनें...

Update: 2023-08-24 07:10 GMT
CG Train Cancelation News: त्योहारी सीजन में रेलवे का यात्रियों पर लगातार सितम, रेलवे ने रद्द की 17 पैसेंजर ट्रेनें...
  • whatsapp icon

CG Train Cancelation News : बिलासपुर। त्यौहारी सीजन में भी रेलवे का लगातार यात्रियों पर सितम जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कई रूटों की ट्रेनें रद्द करने के बाद बेरहम रेलवे ने बिलासपुर नागपुर के बीच चलने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है। राखी से ठीक पहले ट्रेनें निरस्त होने के चलते यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। रेलवे के द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर बहनों को राखी पर घर जाने के लिए अब काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक, गोंदिया स्टेशन में इंटरलॉकिंग का कार्य करने के लिए 25 और 26 अगस्त को 17 ट्रेनों को निरस्त किया है। देखें सूची...

रद्द होने वाली गाडियां:-

1. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

2. 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08704 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

3. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

4. 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

5. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

6. 25 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

7. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

8. 26 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

9. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08767 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

10. 26 अगस्त, 2023 को इतवारी से चलने वाली 08768 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

11. 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

12. 25 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ एवं रायपुर से चलने वाली 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

13. 25 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।

14. 25 अगस्त, 2023 को झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

15. 25 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा डेमू स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

Full View

Tags:    

Similar News