CG-रिश्वतखोर महिला पटवारी निलंबित, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल...
मनेन्द्रगढ़। रिश्वतखोर महिला पटवारी को कलेक्टर विनय लंगेह ने सस्पेंड कर दिया है। 10 दिन पहले 2 जुलाई को महिला पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विनय लंगेह ने SDM बैकुंठपुर अंकिता सोम को जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायत सहीं पाई गई, जिसके बाद पोड़ी बचरा क्षेत्र के अमका की हल्का पटवारी द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। नीचे पढ़ें आदेश...
जानिए क्या था मामला
ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ जिला के पोड़ी बचरा क्षेत्र का है। विकास साहू की शिकायत के मुताबिक, पीड़ित से चौहद्दी बनाने के एवज में पोड़ी बचरा के अमका हल्का की महिला पटवारी द्रौपदी सिंह के पास गया हुआ था। पीड़ित का सारा पेपर ओके होने के बाद भी महिला पटवारी ने उसके दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं किया।
पीड़ित ने जब पटवारी से इस संबंध में फोन पर बात की तो वो कहने लगी। तुम लोग वकील को पैसा देते हो, जबकि सारा काम हम लोग करते है। तुम्हारा सब काम हो गया है, लेकिन जब तक तुम मुझे पैसा नहीं देते हो, तब तक दस्तावेज नहीं दूंगी। काम तो पहले ही मैं कर दी थी, लेकिन पैसा लेकर नहीं आए हो। इसलिए हस्ताक्षर नहीं करूंगी। नीचे सूने वायरल ऑडियो...