CG PSC: सीजी पीएससी के खिलाफ 48 शिकायतें: रिश्‍तेदारों को नौकरी देने से लेकर परीक्षा में गड़बडी तक के मामले...

CG PSC:

Update: 2024-02-06 09:18 GMT

CG PSC: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी सहित अन्‍य कारणों से काफी चर्चा में रहा। पीएससी में गड़बड़ी को लेकर शिकायतों का दौर 2019 में ही शुरु हो गया था। तब से 2023 के बीच पीएससी के खिलाफ कुल 48 शिकायतें की गई। इनमें से ज्‍यादातर शिकायतें राज्‍यपाल, मुख्‍यमंत्री और मुख्‍य सचिव से की गई है।

पीसीसी के खिलाफ शिकायतों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में बिल्‍हा सीट से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्‍न किया था। सामान्‍य प्रशासन विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने इस प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया है कि सीजी पीएससी के खिलाफ 2019 से 2023 के बीच कुल 48 शिकायतें प्राप्‍त हुई हैं। इन शिकायतों में भर्ती में अनियमितता, धांधली और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। 2019 में हुई सहायक प्राध्‍यापक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर 9 शिकायत मिली थीं।

सीएम ने बताया है इन्‍हीं शिकायतों के आधार पर सीबीआई जांच का निर्णय लिया गया है।  



Full View




Tags:    

Similar News