CG PSC: CBI की कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव का ट्वीट: मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा
CG PSC:
CG PSC: रायपुर। सीजी पीएससी भर्ती घोटाला में पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ट्वटी आया है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
विष्णुदेव ने लिखा है कि मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
बता दें कि सीबीआई ने आज पीएससी के पूर्व चैयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ ही श्री बजरंग पावर के डॉयरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि पीएससी भर्ती में हुआ घोटाला राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा बना था।
छत्तीगसढ़ पीएससी घोटाला का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में किया था। वहीं, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्ता में आने के बाद मामले की सीबीआई से जांच करने की घोषणा की थी। पार्टी ने वादें के अनुसार मामले को सीबीआई को सौंप दिया है।
सीबीआई ने केस हाथ में लेने के बाद अगस्त में छापेमार कार्रवाई की थी और अब गिरफ्तारियों शुरू कर दी है।
मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 18, 2024
हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।#CGPSC