CG पुलिस ट्रांसफर: गुजारिश में आवेदन देने के चंद घण्टो बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें आदेश

Update: 2022-12-07 13:38 GMT
Bilaspur News CG

POLICE CG

  • whatsapp icon

बिलासपुर। एसएसपी पारुल माथुर ने आदेश जारी किया है। आज बुधवार के दिन उपस्थित होकर गुजारिश देने वाले 19 पुलिस कर्मचारियों का एसएसपी ने तबादला किया है। पुलिसकर्मियों ने आज एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला दे ट्रांसफर की मांग की गई थी। जिस पर एसएसपी ने आवेदन देने के चंद घण्टो बाद ही 19 पुलिस कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। जिसमे दो की पदस्थापना में संसोधन किया गया है। वही कुछ पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुलिस कार्यालयो में संबद्ध किया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने एक अन्य लिस्ट निकाल कर 8 आरक्षकों को अन्यत्र जगह भेजा है। एसीसीयू के दो आरक्षक को भी सरकंडा व डीएसबी भेजा गया है।


Tags:    

Similar News