RP सिंह को दफ्तर लेकर जाने निकली ईडी की टीम तो विधायक उपाध्याय के साथ कांग्रेसियों ने घेरा

Update: 2023-02-20 16:00 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई बड़े कांग्रेस नेताओं के घर सोमवार तड़के से चल रही छापेमारी के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पचपेड़ी नाका स्थित दफ्तर ले गई. हालांकि विधायक विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरपी को लेकर जाने का विरोध किया. काफी देर तक ईडी टीम को घेरकर रखा.


ईडी की कई कई टीमों ने सोमवार को तड़के दो कांग्रेस विधायक सहित कई नेताओं के राजधानी रायपुर, भिलाई सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की. शाम तक कुछ जगहों से टीमें लौट गईं. हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता आरपी को ईडी की टीम दफ्तर लेकर जाने के लिए निकली तो वहां पहले से मौजूद विधायक उपाध्याय के साथ कांग्रेसियों ने टीम को घेर लिया. उपाध्याय ने कहा कि इतनी देर तक पूछताछ के बाद अब उन्हें अकेले ईडी के दफ्तर ले जाने के लिए नहीं देंगे. काफी देर तक ईडी की टीम को कांग्रेसियों ने रोककर रखा. इसके बाद वे भी ईडी के दफ्तर पहुंच गए. हालांकि ईडी की टीम आरपी को दफ्तर के अंदर ले गई. जो तस्वीरें आई है, उसमें ईडी की टीम के साथ विधायक उपाध्याय व कांग्रेस पचपेड़ी नाका स्थित ईडी दफ्तर के बाहर दिखाई दे रहे हैं.

Tags:    

Similar News