CG नई तहसील और एसडीएम दफ्तर : छत्तीसगढ़ में दो नए एसडीएम कार्यालय और 7 तहसीलों के लिए अधिसूचना जारी, देखें सबकी सीमाएं

Update: 2023-06-19 15:16 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो नए एसडीएम कार्यालय और सात नई तहसील अब अस्तित्व में आ गए हैं. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान लोगों की मांग के अनुरूप नई तहसील और एसडीएम कार्यालय खोलने का ऐलान किया था. इसके बाद राजस्व विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गई थी. अब विभाग ने नए एसडीएम कार्यालय और तहसीलों के गठन के लिए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक बलौदा बाजार जिले के अंतर्गत पलारी और जशपुर जिले के फरसाबहार में अब एसडीएम बैठेंगे. इसी तरह सक्ती जिले के चंद्रपुर, कांकेर जिले के आमाबेड़ा और कोयलीबेड़ा, बांदे, राजनांदगांव के कुमरदा, जशपुर के बागबाहरा और बिलासपुर में तहसील खुलेगी. देखें अंतिम अधिसूचना...




Full View

Tags:    

Similar News