बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया, नशीली दवा बेचने के मामले में कार्रवाई
राजनांदगांव। नशीली दवा की सप्लाई के मामले में राजनांदगांव पुलिस ने महाराष्ट्र के एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर से 480 नग नशे के लिए इस्तेमाल होना वाला कैप्सूल जब्त किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
छुरिया थाने की चिचोला चौकी की पुलिस ने 6 जुलाई को नेवई (दुर्ग जिला) के ठाकुर राम पटेल को पकड़ा था। ठाकुर राम केप स से 3600 नग नशे में इस्तेमाल होने वाला कैप्सूल जब्त किया गया था। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही थी। ठाकुर राम ने पूछताछ में बताया था कि उसने महाराष्ट्र के देवरी स्थित मनीष मेडिकल एंड जनरल स्टोर से अवैध नशीली दवाएं लाने की जानकारी दी थी।
इस संबंध में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को सूचना दी गई। इसके बाद एसपी की अनुमति से चिचोला चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर के साथ एएसआई विनोद वर्मा, कांस्टेबल लीलाधर मंडलोई, देवीलाल साहू और प्रभाकर मरावी ने देवरी में मनीष मेडिकल स्टोर में दबिश दी। मेडिकल स्टोर के संचालक मनीष अग्रवाल (41 वर्ष) ने ठाकुर राम पटेल को नशीली दवा सप्लाई करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने मेडिकल स्टोर में जांच की तो प्रतिबंधित नशीली दवा Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules SPAS-TRANCAN PLUS Capsule बरामद हुआ। 480 कैप्सूल को जब्त कर लिया गया और मेडिकल स्टोर संचालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।