CG News-बच्चे को दूध पिलाने के दौरान हादसा: रिवर्स होती बस की चपेट में आ गए मां-बेटे, दोनों की मौत, देवी दर्शन करने गए थे

Update: 2022-12-25 08:14 GMT

रायपुर। गरियाबंद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पर मासूम को दूध पिला रही मां-बच्चे को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। घटना गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्ग भिलाई कोहका से महिलाओं का एक समूह अपने बच्चों के साथ शनिवार को गरियाबंद के जतमई घूमने पहुंचे थे। दोपहर में बस को पार्किंग में खड़ा कर सभी महिलाएं सड़क के किनारे खाना खा रही थी। कोहका निवासी धनेश्वरी उर्फ सुमन साहू 31 वर्ष भी अपने छह माह के बच्चे को दूध पिला रही थी। इस दौरान बस के ड्रायवर ने अचानक से गाड़ी चालू कर बस को रिवर्स कर रहा था, तभी वो बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस के पीछे चक्के से मां-बेटे को रौंद दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्रायवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News