प्रेमी से विवाद के बाद यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी देकर वसूले दो लाख,एक लाख की और मांग, प्रेमिका गिरफ्तार

Update: 2022-08-01 07:23 GMT
प्रेमी से विवाद के बाद यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी देकर वसूले दो लाख,एक लाख की और मांग, प्रेमिका गिरफ्तार

Crime News

  • whatsapp icon

कोरबा।  प्रेमी से विवाद के बाद उसे ब्लैकमेल कर रकम वसूलने वाली प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती ने पूर्व में दो लाख रुपये युवक से वसूल लिए थे। जिसके बाद 1 लाख रुपये की युवती फिर से मांग कर रही थी। जिससे आजिज आ कर उसके प्रेमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के रामपुर चौकी में मुकेश प्रसाद महतो नामक युवक ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि इंदु उर्फ इंदिरा चन्द्रा और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिर विवाद होने पर दोनो अलग हो गए। अलग होने के बाद उसकी पूर्व प्रेमिका उससे यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रकम की मांग कर रही हैं।

युवक ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद इंदू चंद्रा ने उसे फोन कर शिकायत के सम्बंध में जानकारी दी और शिकायत वापस लेने के नाम से तीन लाख रुपये की मांग की थी। दो लाख तीस हजार में दोनो के मध्य सौदा हुआ फिर युवती ने शपथ पत्र देकर अपनी शिकायत वापस ले ली।युवक जेल जाने के भय से रकम देने हेतु राजी हो गया। इसके बाद दुबारा फिर से युवती ने रामपुर चौकी में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आवेदन पेश किया। आवेदन के आधार पर पुलिस मुकदमा कायम कर ही रही थी कि युवती ने एफआईआर में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। युवती ने पुनः शपथ पत्र देकर अपनी शिकायत वापस ले ली।

युवक ने भयादोहन कर रकम मांगने का ऑडियो क्लिप के साथ ही रकम देने के समय बनाये गए वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौपा। जिसके बाद रामपुर पुलिस ने धारा 384 के तहत अपराध कायम कर आरोपी युवती इंदू चन्द्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News