CG Naxal Attack: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 4 नक्सलियों के शव बरामद, इंसास और एसएलआर राइफल समेत हथियार ज़ब्त...

CG Naxal Attack: बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अब तक चार नक्सलियों के शव और इंसास, एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद हो चुके हैं। रुक– रुक कर मुठभेड़ अब भी जारी हैं।

Update: 2025-07-26 15:50 GMT

CG Naxal Attack: बीजापुर। बीजापुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक चार माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। घटनास्थल से इंसास और एसएलआर राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान ज़ब्त किया गया है।

बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने 26 जुलाई 2025 की शाम से सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान जंगलों में माओवादियों से सुरक्षाबलों का आमना-सामना हुआ, जिसके बाद रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल मुठभेड़ स्थल का सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या और रणनीति जैसी संवेदनशील जानकारियां साझा नहीं की हैं, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की जाएगी।

सर्चिंग में हुई बरामदगी

  • 4 माओवादियों के शव।
  • इंसास और एसएलआर राइफलें,विस्फोटक सामग्री।
  • दैनिक उपयोग की वस्तुएं।
Tags:    

Similar News