CG-नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ़्तार: सरकारी जमीन में कब्जा कर बनाया स्कूल, कोर्ट के आदेश के बाद जेल

Update: 2023-07-21 15:28 GMT

कबीरधाम। कबीरधाम के नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष फिरोज खान सहित चार आरोपियो को 420 मामले में जेल भेज दिया गया है। चारों पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर निजी स्कूल बनाने का आरोप है। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी को जेल भेजा है।

जानकारी के मुताबिक, 2022 में पांडातराई के पूर्व सरपंच शिव गुप्ता और त्रिलोचन सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। शिकायत में बताया गया था कि कोटवार को मिली सरकारी जमीन पर फिरोज खान ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा किया और फर्जी दस्तावेजों के सहारे अजान शिक्षा समिति ने एक प्राइवेट स्कूल बना लिया।

कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया और फिरोज सहित अन्य के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 34 के तहत पांडातराई थाने में एफआईआर दर्ज किया गया। गुरूवार को इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 

Tags:    

Similar News