CG लापता युवक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, दो दिनों से था गायब... पुलिस जांच में जुटी...

Update: 2022-10-25 10:08 GMT

रायपुर। राजधानी के काशीराम नगर में लापता युवक की लाश दो दिन बाद रेलवे ट्रैक पर मिली। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था और शरीर से हाथ अलग कटे हुये थे। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम दीपेश साहू 27 वर्ष निवासी काशीराम नगर का रहने वाला था। युवक रजिस्ट्री ऑफिस में कम्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। परिजनों के मुताबिक रविवार की शाम युवक को एक काॅल आया था, जिसके बाद युवक घर से बीना बताए ही निकल गया था। सोमवार लक्ष्मी पूजा के दिन भी युवक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई थी।

आज लापता युवक की लाश रामनगर रेलवे ट्रैक पर मिली। फिलहाल रामनगर चौकी पुलिस शव को पंचनामा कर मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News