CG Janjgir News: व्यापारी के ऑफिस में घुसकर कट्टे की नोक पर लूट, नकाबपोश बदमाशों ने मुंशी के आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क घटना को दिया अंजाम

Update: 2023-09-06 16:53 GMT
CG Janjgir News: व्यापारी के ऑफिस में घुसकर कट्टे की नोक पर लूट, नकाबपोश बदमाशों ने मुंशी के आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क घटना को दिया अंजाम
  • whatsapp icon

जांजगीर। अनाज व्यापारी के ऑफिस में घुसकर कट्टे की नोक पर 6 लाख 60 हजार रुपये की लूट हो गई। घटना मिनीमाता चौक अकलतरा के पास की है। सूचना के बाद पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्र कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघुल थाना शिवरीनारायण निवासी व्यासराम कश्यप उम्र 41 वर्ष पिता लखेशराम कश्यप द्वारा अनाज का व्यापार करता है। तरौद चौक में शर्मा किसान राईस मिल परिसर में किराये पर ऑफिस लिया है, अपने कामकाज की देखरेख के लिए ग्राम के ही राखीराम कश्यप उम्र 30 वर्ष पिता बालाराम कश्यप को मुंशी काम के लिए रखा हुआ है। आज बुधवार को 10:45 बजे मुंशी राखीराम कश्यप ऑफिस आया और बैग में रखे 6 लाख 60 हजार को टेबल पर रख साफ-सफाई करने लगा।

कुछ देर बाद बाइक सवार 2 नकाबपोश हेलमेट पहने आये और राखीराम के मुंह में कपड़ा ठूंस मिर्च पाउडर आंखों पर छिड़क 6 लाख 60 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। युवक राखीराम ने चिल्लाना शुरू किया तब तक लूटेरे वहां से भाग गए। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंचे और तस्दीक की।

फिलहाल पुलिस लूट का मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है।मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि सुबह 10:45 बजे तरौद चौक के पास लूट का वारदात हुआ है। तकनीकी सहायता से ट्रेस करने की कोशिश जारी है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। नीचे देखें वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News