CG Durg News: पार्टी से लौट रहा युवक शिवनाथ नदी में कूदा... दोस्त को पर्स, मोबाइल थमाकर की खुदकुशी

Update: 2023-09-07 06:53 GMT
CG Durg News: पार्टी से लौट रहा युवक शिवनाथ नदी में कूदा... दोस्त को पर्स, मोबाइल थमाकर की खुदकुशी
  • whatsapp icon

दुर्ग। दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक युवक ने कूदकर जान दे दी। युवक ने बीती रात बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान पुराने ब्रिज से कूदकर खुदकशी की। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बोरसी निवासी उमाकांत साहू बुधवार की रात अपने दोस्त कुणाल के बर्थडे पार्टी पर खाना खाने के लिए दुर्ग राजनांदगाव बाइपास पर हमर ढाबा में  गया हुआ था। पार्टी खत्म होने के बाद सभी अपने अपने घर निकल गए। उमाकांत भी अपने दोस्त कुणाल को लेकर अपनी बुलेट से घर के लिए निकला था। इस दौरान शिवनाथ नदी के छोटे पुल के पास अपनी बुलेट रोकी और खड़ा कर अपने दोस्त को पर्स, घड़ी, मोबाइल सौंपा फिर नदी से छलांग लगा दी।

अचानक हुए घटनाक्रम से कुणाल सहम गया और इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया। रात अधिक होने के कारण रेस्क्यू को रोक दिया गया था। आज सुबह से नदी में शव की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस उमाकांत के दोस्त कुणाल से भी इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News