CG Crime News: महिला परियोजना अधिकारी पर दो FIR, नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से लाखों की वसूली, अभनपुर में हैं पदस्थ

CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में पदस्थ महिला परियोजना अधिकारी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। महिला अधिकारी पर नौकरी लगाने का झांसा देकर पैसे वसूलने का आरोप है।

Update: 2025-10-19 14:20 GMT

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश

CG Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर में पदस्थ महिला परियोजना अधिकारी के खिलाफ एक नहीं दो-दो एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि महिला परियोजना अधिकारी ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपये की वसूली की। जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने महिला अधिकारी से रूपये वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पुलिस केस कर उन्हें अंदर करवाने की धमकी देकर भगा दिया।

पहली एफआईआर दुर्ग निवासी अनुरागिनी तिवारी द्वारा कराई गई। शिकायत में उन्होंने बताया कि रचिता नायडू जब दुर्ग में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ थी। इसी दौरान 2023 में आंगनबाड़ी पद पर भर्ती निकली थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात परियोजना अधिकारी से हुई थी। अधिकारी ने आगनबाड़ी में नौकरी लगाने की बात कही, इतना ही नहीं इसके एवज में 3 लाख रूपये की मांग की।

अधिकारी की बातों में आकर पीड़िता ने रूपये दे दिये, लेकिन नौकरी नहीं लगी। नौकरी नहीं मिलने पर पीड़िता ने महिला अधिकारी से रूपये वापस करने की मांग की। अधिकारी पैसे वापस करने को लेकर टालमटोल करने लगी। इस बात से दुखी पीड़िता ने दुर्ग में एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं, दूसरी एफआईआर श्वेता जांगिड़ ने दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बाल संरक्षण अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम परियोजना अधिकारी रचिता नायडू से मुलाकात हुई थी। इस दौरान अधिकारी ने दावा किया कि वो उसकी नौकरी लगा सकती है, लेकिन इसके एवज में उसे 5 लाख देने होंगे। नौकरी के लालच में पीड़िता ने पांच लाख दे दिये। कुछ दिनों बाद महिला अधिकारी द्वारा 16 लाख की मांग की गई। इसक बाद पीड़िता ने पांच लाख और दिये। इसके बाद 23 जुलाई 2025 को राशि को जब बाल संरक्षण अधिकारी के पद के लिए इंटरव्यू हुआ तो उनका नाम गायब था। पीड़िता का नाम नहीं होने पर उन्होंने महिला अधिकारी से रूपये वापस मांगे, लेकिन महिला अधिकारी ने पैसे नहीं लौटाये। फिलहाल दोनों मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News