CG: कलेक्टर-एसपी की क्लास: 5 कमिश्नर, 7 रेंज आईजी और 33 कलेक्टर-एसपी की CEC राजीव कुमार कल लेंगे मैराथन बैठक
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग की पूरी टीम इस वक्त छत्तीसगढ़ में मौजूद है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के नेतृत्व वाली यह टीम आज पूरे दिन बैठकों में व्यस्त रही। सीईसी राजीव कुमार कल यानी 25 अगस्त को राज्य के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ 5 संभाग आयुक्त और 7 रेंज के पुलिस आईजी के साथ पुलिस मुख्यालय के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। सीईसी की बैठक को लेकर अफसरों की धड़कने तेज हैं।
कलेक्टर- एसपी के साथ चुनाव आयोग की यह बैठक करीब 7 घंटे से अधिक चलेगी। अफसरों के अनुसार बैठक सुबह ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान सभी कलेक्टर और एसपी अपने-अपने जिलों में चुनाव की तैयारी को लेकर आयोग के सामने प्रेजेंटेशन देंगे। प्रत्येक जिला के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर जिला में चुनाव की तैयारी की पूरी जानकारी देंगे। इसमें मतदाता सूची से लेकर चुनाव की अन्य व्यवस्था और तैयारी शामिल रहेगी। इसी तरह एसपी चुनावी दृष्टि से जिला में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट आयोग के सामने रखेंगे।
अफसरों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों विशेष रुप से बस्तर संभाग के सभी जिलों के साथ अविभाजित राजनांदगांव, गरियाबंद और धमतरी के एसपी जिला में नक्सल गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सीईसी राज्य के सीमावर्ती जिलों के एसपी को भी अलग से चर्चा करेंगे।