CG Assembly Winter Session: सदन की कार्यवाही स्‍थगित: दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

CG Assembly Winter Session:

Update: 2024-12-16 05:45 GMT

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

CG Assembly Winter Session: रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत दिवंगतों को श्रद्धांजलि के उल्‍लेख के साथ हुई। स्‍पीकार डॉ. रमन सिंह ने पूर्व राज्‍यसभा सांसद गोपाल जी व्‍यास और अविभाजित मध्‍य प्रदेश के पूर्व सदस्‍य नंदा राम सोरी के निधन का उल्‍लेख किया। दिवंगतों के सम्‍मान में सदन ने दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित कर दी गई। 

स्‍पीकर ने इन दोनों पूर्व राज्‍यसभा और विधासनसभा सदस्‍यों के निधन का उल्‍लेख किया। सदन की ओर से सीएम की अनुपस्थिति में डिप्‍टी सीएम अरुण साव ने श्रद्धांजलि दी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी दोनों दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। सोरी बस्‍तर में नक्‍सलवाद के खिलाफ चलाए गए सलवा जुडूम का हिस्‍सा थे। मंत्री राम विचार नेताम, विधायक गजेंद्र यादव, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्‍यप, सुशांत शुक्‍ला, कवासी लखमा, राजेश मूणत और सुनील सोनी ने भी श्रद्धांजलि दी। 

Tags:    

Similar News