CG Assembly Winter Session: बालको में स्‍थानीय युवाओं को रोजगार के सवाल पर बोले मंत्री…महंत ने पूछा कहां घालमेल है

CG Assembly Winter Session:

Update: 2024-12-17 07:50 GMT

CG Assembly Winter Session: रायपुर। कोरबा स्थित बालको संयंत्र में स्‍थानीय युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के इस प्रश्‍न के उत्‍तर में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि बालको युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण देता है वहां स्‍थानीय युवाओं को रोजगार देने का कोई प्रावधा नहीं है। इस पर डॉ. चरणदास महंत ने पूछा कि यह देखा जाना चाहिए कि घालमेल कहां है।

राठिया ने पूछा था कि बालको में कोरबा जिले के कितने मूल निवासियों को रोजगार दिया गया है? बालको वेदांता कंपनी में कुल कितने कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं, इनमें से कितने छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से हैं? उन्‍होंने यह भी पूछा कि क्या वेदांता स्किल स्कूल बालको के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को प्रशिक्षित किया जाता है?

इस पर मंत्री ने बताया कि बालको में कोरबा जिले के 505 मूल निवासियों को रोजगार दिया गया है। बालको वेदांता कंपनी में 1986 कर्मचारी, अधिकारी कार्यरत हैं, जिनमें से 607 छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि वेदांता स्किल स्कूलबालको के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। वेदांता स्किल स्कुल में प्रशिक्षितों को रोजगार एवं बेरोजगार भत्ता दिये जाने के लिए पृथक से कोई योजना संचालित नहीं है। मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद बालको में ही रोजगार देने का कोई प्रावधान नहीं है।

इस पर डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बालको में 49 प्रतिशत शेयर छत्‍तीसगढ़ सरकार का है। छत्‍तीसगढ़ की औद्योगिक नीति के अंतर्गत काम होना चाहिए। इस पर मंत्री ने कहा कि बालको को राज्‍य सरकार की तरफ से कोई अनुदान नहीं दिया जाता है इस वजह से उस पर प्रावधान लागू नहीं होता है। महंत ने इस पर जांच कराने की मांग की।

Tags:    

Similar News