CG-अपहरण ब्रेकिंग: नाइट शिफ्ट में ड्यूटी जाने निकली नर्स का स्कार्पियो सवारो ने किया अपहरण

Update: 2021-12-25 18:25 GMT
CG-अपहरण ब्रेकिंग: नाइट शिफ्ट में ड्यूटी जाने निकली नर्स का स्कार्पियो सवारो ने किया अपहरण
  • whatsapp icon

कोरबा, 25 दिसम्बर 2021। नाईट शिफ्ट में ड्यूटी जाने निकली नर्स का अपहरण हो गया है। स्कार्पियो सवार अपहर्ताओं ने घटना को अंजाम दिया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मूलतः जांजगीर जिले के ग्राम केरा की रहने वाली 35 वर्षीया ओम साहू कोरबा के भिलाई बाज़ार पीएचसी में नर्स के पद पर पदस्थ हैं। वो हरदीबाजार के भठोरा में रह कर भिलाई बाजार पीएचसी में ड्यूटी करतीं हैं। शनिवार रात लगभग 8.30 को वो नाईट शिफ्ट की ड्यूटी में जाने के लिये घर से स्कूटी में निकली थी। जैसे ही वह पीएचसी के पास पहुँची तो बदमाशो ने उनकी स्कूटी को ठोकर मार कर गिरा दिया। जब नर्स गिर गयी तब स्कार्पियो से उतर कर दो बदमाशों ने जबर्दस्ती नर्स को गाड़ी में भर लिया और तेजी से फरार हो गए। घटना की सूचना आस पास के लोगो ने हरदीबाजार चौकी को दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश सफेद कलर के स्कार्पियो में नर्स को अगवा कर ले गए हैं। पुलिस ने चारों तरफ घेराबन्दी कर तलाश शुरू कर दी हैं।

Tags:    

Similar News