CG-2 इंजीनियर छात्रों की डूबने से मौतः दोस्त को एनीकेट में डूबता देख बचाने आया साथी भी डूबा, दोनों की मौत

Update: 2023-07-05 07:58 GMT

दुर्ग। महामरा एनीकट में घुमने आये दो इंजीनियर के छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गोताखोर की टीम ने दोनों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि मृतक दोनों छात्र अपने दोस्तों के साथ एनीकट आए थे।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र जुनवानी क्षेत्र के इंजीनियर काॅलेज के थे। काॅलेज में पढ़ने वाले आठ छात्र पुलगांव थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी, महमरा एनीकट घुमने आये थे। इसी दौरान नहाने के लिए सुपेला शांति नगर निवासी छात्र हर्षित भारशंकर एनीकट में उतरा और गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख बचाने के लिए सुनील साहू भी पानी में उतरा। लेकिन वो भी डूबने लगा। थोडी देर बाद दोनों गहरे पानी में समा गये। बाहर खड़े दोस्तों ने इसकी सूचना पुलगांव थाना और गोताखोर की टीम को दी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव को पानी से निकाला गया।

इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मृतकों के परिजन पहुंचे हुए थे। हादसे की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में परिजनों को शव सौंप कर जांच में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News