Budget Session of Chhattisgarh Assembly: सदन में कल ‘महादेव’: पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, जानिए...बजट सत्र में कल और क्‍या-क्‍या होगा

Budget Session of Chhattisgarh Assembly: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का कल गुरुवार को चौथा दिन है। कल सदन में महादेव एप का मामला उठेगा। इसके साथ ही वित्‍त मंत्री राज्‍य का आर्थिक सर्वेक्षण भी सदन पटल पर रखेंगे।

Update: 2024-02-07 15:10 GMT

Budget Session of Chhattisgarh Assembly: रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही की शुरुआत महादेव एप पर सवालों के साथ होगी। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने महादेव एप को लेकर प्रश्‍न लगाया है। प्रश्‍नकाल में पहला सवाल यही है। डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा मूणत के इस सवाल का जवाब देंगे। कल प्रश्‍नकाल के दौरान प्रदेश में अपराध उद्योग और व्‍यापार से जुड़े प्रश्‍न होंगे। डिप्‍टी सीएम शर्मा के अलावा मंत्री लखनलाल देवांगन सदन तेक सवालों का सामना करेंगे।

विधानसभा में 9 फरवरी को वित्‍तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश होगा। ऐसे में कल (8 फरवरी) को वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी की तरफ से सदन में राज्‍य का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसमें चौधरी बताएंगे कि वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में राज्‍य की आर्थिक स्थिति कैसी रही। प्रति व्‍यक्ति आय और राज्‍य की जीडीपी की स्थिति क्‍या है। इसकी पूरी रिपोर्ट सदन पटल पर रखेंगे।

Tags:    

Similar News