टुकड़े-टुकड़े हो गए शव: ड्यूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, अंधेरे के कारण कोई लाश भी नहीं देख पाया
जांजगीर। ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत हो गई। ड्यूटी पर जाने के लिए कर्मचारी घर से निकला था, जिसकी कई टुकड़ों में बंटी हुई लाश मिली है।
बिलासपुर के सिरगिट्टी में रहने वाले 50 वर्षीय जुगनू सिंह ठाकुर पिता शनि सिंह ठाकुर रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर पदस्थ थे। वे कल शाम ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन से शाम 8 बजे अकलतरा स्टेशन पहुंचे। स्टेशन से वे पैदल ही पटरियों के किनारे चल कर लटिया की तरफ जा रहे थे, तभी वे किसी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसका पता अंधेरे के कारण रातभर किसी को नहीं लगा।
आज अकलतरा के स्टेशन मास्टर ने पटरियों के पास टुकड़ों में बंटे हुए शव को देखकर जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद पहुंची जीआरपी ने उनकी जेब मे मिले आईडी कार्ड से उनकी शिनाख्त की। जीआरपी ने उनके परिजनों को सूचना भेजी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है