Bilaspur news: स्कूल में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में बलवा, पुलिस ने किया अपराध दर्ज
बिलासपुर। सरकारी स्कूल में बच्चों के विवाद में बड़े भिड़ गए और उनमें बलवा हो गया। स्कूली छात्रों को भी मारपीट में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने बलवा का अपराध दर्ज कर लिया है। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
भटचौरा शासकीय हाईस्कूल में दसवीं के छात्र ओंकार की गांव के अन्य लड़को के साथ पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद के बाद गांव के गौतम,किशन, ऋषि, मंजीत,समीर और अन्य लडके लाठी– डंडे से लैस होकर स्कूल पहुंच गए और ओंकार तथा अन्य स्कूली छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।
दूसरे पक्ष से शकुंतला जांगड़े ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला के शिकायत के मुताबिक उनके दो बच्चे शौर्य जांगड़े और इंद्र जांगड़े गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ते है। मंगलवार शाम उन्हें गांव के ही तीजराम पटेल, क्लेश्वर पटेल, सीभु पटेल, अभय पटेल, मुकेश पटेल,किशोर पटेल, योगेश पटेल, अजय कुमार पटेल, रामगोपाल पटेल, राकेश पटेल व अन्य ने दौड़ा दौड़ा कर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा का अपराध दर्ज किया हैं।