Bilaspur News: CG खेत में पहुंच गया मगरमच्छ: देखें वीडियो- लगी भीड़, टाइम पर नहीं पहुंचा सरकारी अमला तो ग्रामीणों ने...

Bilaspur News:

Update: 2024-08-10 06:49 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। जशपुर और कोरबा के घने जंगल से निकलकर हाथी बस्ती की ओर आ रहे हैं तो खूंटाघाट के डैम से क्रोक्रोडायल रतनपुर बस्ती पहुंच जा रहे हैं। ऐसे ही कुछ शनिवार को हुआ।

सुबह के वक्त रतनपुर राम टेकरी के पास स्थित बिकमा तालाब के बाजू में स्थित खेत में धान की फसल के बीच पानी मे मगरमच्छ लोट रहा था। ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को देखते ही मोहल्ले में बात फैल गई। लोग घरों से खेतों की ओर दौड़ने लगे। पूरी तरह वयस्क यह मगरमच्छ करीब 9 फीट लंबा था, उम्र तकरीबन 10 से 12 साल बताई जा रही है।

खेत के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। इसी बीच युवकों ने मोबाइल के जरिये सूचना वन विभाग के अफसर को दी। वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोगों ने खुद ही रेस्क्यू में जुट गए। मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे एक ऑटो में भरकर खूंटाघाट बांध में छोड़ आये।


Tags:    

Similar News