Bilaspur News: हाई कोर्ट की फटकार का असर,चकाचक हुई शहर की सड़कें,श्रेय लेने राजनीति भी हुई शुरू

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की फटकार के बाद शहर की तकरीबन 20 सड़कों को नगर निगम ने चकाचक कर दिया है। बता दें कि बिलासपुर शहर की सड़कों के अलावा प्रदेशभर की खस्ताहाल सड़कें,दुर्घटनाओं में लोगों की जा रही जान और हो रही परेशानी को देखते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्वत:संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है। हाई कोर्ट की फटकार का ही असर है कि शहर के भीतर की अपने हिस्से की सड़कों को नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने बनाना शुरू कर दिया है। जैसे-जैसे सड़कें बन रही है,राजनीतिक रूप से श्रेय लेने की कोशिशें भी शुरू हो गई है।

Update: 2024-11-08 08:10 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की नाराजगी का असर कहें या फिर उनकी संवेदनशीलता और लोगों की जानमाल की सुरक्षा की चिंता। नगर निगम व पीडब्ल्यूडी ने अपने हिस्से की सड़कों का मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में नगर निगम ने अपने हिस्से की 20 सड़कों का मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। प्रशासनिक अफसरों व विभागीय अधिकारियों से लेकर आम शहरी को भी यह बात अच्छी तरह पता है कि इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की लगातार मानिटरिंग हो रही है और कड़ाई बरती जा रही है। अचरज की बात ये कि अब जब सड़कें चकाचक हो रही है, राजनीतिक रूप से श्रेय लेने की कोशिशें भी उसी अंदाज में सामने आने लगा है। जाहिर सी बात है,सामने नगर निगम चुनाव है। श्रेय लेने की कोशिशें भी इसी रूप में सामने आने लगी है।

बरसात में जर्जर हो चुकी शहर की सड़कों को मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के पहले चरण के तहत नगर निगम द्वारा शहर की 20 सड़कों का मरम्मत कर डामरीकरण और पेंच रिपेयरिंग पूरा किया जा चुका है। हाई कोर्ट की नोटिस और जवाब-तलब के बीच बारिश के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकें थे,जिसके मरम्मत के लिए नगर निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा था।


चीफ जस्टिस ने अफसरों से पूछे थे सवाल

बीते महीने जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान राज्य शासन की ओर से पैरवी कर रहे महाधिवक्ता कार्यालय के विधि अधिकारी ने जब चीफ जस्टिस को बताया कि प्रदेशभर की सड़कों की मरम्मत और पेच रिपेयरिंग के लिए राज्य शासन ने बजट जारी कर दिया है। अब जल्द सड़कों के मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा था कि फंड का सदुपयोग होगा या फिर दुरुपयोग। सीजे ने यह भी चेतावनी दी थी कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और शासन की मंशानुरुप फंड का सदुपयोग हो।

 नगर निगम का दावा,इन सड़कों के मरम्मत का काम पूरा

1 विजय वंदना हाॅस्पिटल से नर्मदा नगर चैक (मुंगेली बाईपास रोड )

2 मंगला चैक से उस्लापुर ओव्हर ब्रिज

3 मुंगेली नाका से सर्किट हाउस मोड तक (सर्कि ट हाउस रोड )

4 मध्य नगरीय चैक से सत्यम चौक तक

5 सत्यम चैक से मगर पारा चौक तक

6 मगर पारा चैक से भारतीय नगर चौक तक

7 सीएमडी चैक से गायंत्री मंदिर चौक तक

8 रानी सती मंदिर रोड शांति नगर

9 पावर हाउस चैक से गुम्बर पेट्रोल पंप तक (धान मण्डी रोड तोरवा )

10 पुराना हरिभूमि चैक से बृहस्पति बाजार तक

11 बृहपस्पति बाजार रोड से देवकीनंदन चौक तक

12 भक्त कंवर राम गेट से सांई मंदिर नेहरू नगर ( पं. श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट रोड )

13 सांई मंदिर चौक से नर्मदा नगर चौक

14 जगमल चैक से मन्नु चौक

15 मन्नु चैक से शिव टाकिज चौक तक

16 मन्नु चैक से दयालबंद चौक तक

17 जेल रोड

18 राजेन्द्र नगर चैक से मुख्य डाक घर तक

19 आजाद चौक मंगला

20 मंगला चौक से सेट फ्रांसिस चौक तक

Tags:    

Similar News