Bilaspur News: बाथरुम वीडियों के नाम पर ब्‍लैकमेल करने वाली आश्रम अधीक्षका की छुट्टी: जेल भेजने की धमकी देने वाली तहसीलदार पर भी हो रही कार्रवाई की मांग

Bilaspur News: बिलासपुर में आज छात्राओं के प्रदर्शन के बाद कलेक्‍टर के निर्देश पर आश्रम अधीक्षका को हटा दिया है, लेकिन तहसीलदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Update: 2024-09-09 14:49 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राएं आज सड़क पर उतर गईं। छात्रावास की अव्यवस्‍था, आश्रम अधीक्षिका की मनमानी और ब्‍लैकमेल से त्रस्‍त छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया। इस मामले में कलेक्‍टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्रम अधीक्षिका संगीता टंडन को हटा दिया। टंडन के स्‍थान पर यमुना कांत को आश्रम अधीक्षिका की जिम्‍मेदारी दी गई है।

वहीं, प्रदर्शन कर रही बच्चियों को जेल भेजने की धमकी देने वाल तहसीलदार का सोशल मीडिया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, लोग तहसीलदार पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बच्चियों ने बिलासपुर मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग पर जाम लगा दिया था। मौके प पुलिस वालों के साथ पहुंची तहसीलदार ने बच्चियों को धमकाया। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- बाथरुम में छात्राओं का वीडियो बनाकर ब्‍लैक मेल करने का आरोप: छात्राओं ने किया सड़क जाम, हॉस्टल वार्डन पर लगाये गम्भीर आरोप 

यह भी पढ़ें- तहसीलदार ने छात्राओं को दी जेल भेजने की धमकी: ब्‍लैकमेलिंग और अव्‍यव्‍स्‍थाओं के विरोध में छात्राएं कर रहीं थी प्रदर्शन 

Tags:    

Similar News